Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 22:48
नई दिल्ली : हेलीकॉप्टर घोटाले में भारतीयों की भूमिका की जांच के सिलसिले में आज इटली पहुंची सीबीआई की टीम ने अपने वकील से मुलाकात की और इसे ‘फायदेमंद’ बताया। सीबीआई में उच्च-स्तरीय सूत्रों ने कहा कि टीम ने इतालवी सरकार और वहां की अदालतों में भारत के मामले की पैरवी के लिए चुने गए वकील से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात को ‘फायदेमंद’ बताया।
सूत्रों ने कहा कि इटली के कानून को समझने और हेलीकॉप्टर की आपूर्ति करने वाली कंपनी से तेजी से दस्तावेज हासिल कर पाने के मकसद से एक वकील की मदद ली गयी है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वकील इटली की अदालत में दस्तावेज हासिल करने के लिए भारत का पक्ष रखेंगे।
सीबीआई की जो टीम इटली गयी है उसमें एक डीआईजी और एक विधि अधिकारी के अलावा रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी और विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने रोम स्थित भारतीय दूतावास की भी मदद मांगी है । रोम स्थित भारतीय दूतावास भी सीबीआई को अदालत के आधिकारिक दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाया है जिसकी वजह से जांच एजेंसी को इंटरपोल की मदद लेनी पड़ी। लेकिन इंटरपोल से भी इस मामले में कोई मदद नहीं मिल पायी क्योंकि सीबीआई ने कोई नियमित केस नहीं दर्ज किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 22:48