हेलीकॉप्टर डील : भारत को मिले और दस्तावेज

हेलीकॉप्टर डील : भारत को मिले और दस्तावेज

नई दिल्ली : भारत को 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के सिलसिले में कुछ और महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिससे इस रिश्वत कांड में जांच तेज करने में सीबीआई को मदद मिलने की संभावना है। इस घोटाले में वायुसेना के तत्कालीन प्रमुख एसपी त्यागी कथित तौर पर शामिल हैं।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि डीआईजी महीपाल यादव आज मिलान से लौटे हैं जहां फिनमेक्कानीका और अगस्टा वेस्टलैंड के तत्कालीन कर्मियों के खिलाफ कथित अंतराष्ट्रीय भ्रष्टाचार को लेकर मुकदमा चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई बिचौलियों की फोन पर हुई बातचीत का रिकार्ड प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है जिन्हें इतालवी एजेंसियों ने हासिल किया था लेकिन अदालती प्रक्रियागत मुद्दों के चलते इसमें कुछ वक्त लग सकता है।

उन्होंने बताया कि मिलान अदालत के आदेशों पर भारतीय दूतावास को कुछ और दस्तावेज सौंपे गए हैं लेकिन उन्होंने उसका ब्योरा नहीं दिया क्योंकि जांच एजेंसी की चल रही जांच इससे प्रभावित हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि इटली में चल रहे इस मुकदमें में रक्षा मंत्रालय को दीवानी पक्ष बनाए जाने के बाद पैसों के लेन देन के 40,000 से अधिक दस्तावेज सीबीआई को इतालवी अदालत से पहले ही प्राप्त हो चुके हैं।

भारत में मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कथित रिश्वत कांड में त्यागी और यूरोपीय बिचौलिया कालरे गेरोसा, क्रिश्चन माइकल और गुइडो हास्के सहित 13 लोगों को प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर नामजद किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 23:01

comments powered by Disqus