हेलीकॉप्टर डील: सीबीआई ने गौतम खेतान से की पूछताछ

हेलीकॉप्टर डील: सीबीआई ने गौतम खेतान से की पूछताछ

हेलीकॉप्टर डील: सीबीआई ने गौतम खेतान से की पूछताछ नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के संबंध में एरोमैट्रिक्स कंपनी बोर्ड के पूर्व सदस्य गौतम खेतान से गुरुवार को पूछताछ की।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि खेतान सुबह करीब दस बजे एजेंसी मुख्यालय पहुंचे जहां उनसे हेलीकॉप्टर सौदे के संबंध में पूछताछ की गई। सीबीआई इस मामले में एरोमैट्रिक्स और आईडीएस इंफोटेक की भारतीय शाखाओं के अधिकारियों से पहले ही पूछताछ कर चुकी हैं। इन कंपनियों के माध्यम से इंजीनियरिंग अनुबंधों के नाम पर मॉरीशस और ट्यूनीशिया के रास्ते कथित रूप से रिश्वत दी गई।

इटली में अभियोजन पक्ष के वकील की ओर से वहां अदालत में दायर रिपोर्ट में खेतान का जिक्र किया गया था। हालांकि खेतान ने उन पर लगे आरोपों ने इनकार किया है। सीबीआई ने पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 14:46

comments powered by Disqus