Last Updated: Monday, October 24, 2011, 03:48
नई दिल्ली: हेलीकॉप्टर के भटक कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पहुंचने के कारणों का सही पता लगाने के लिए सेना जांच के आदेश देगी। सैन्य सूत्रों ने देर रात यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने कथित तौर पर उनकी सीमा में प्रवेश करने वाले भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर को जबरन पीओके में उतार लिया था और उसमें सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया था।
इस मुद्दे को जल्दी ही सुलझा लिया गया और हेलीकॉप्टर भारत वापस आ गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 09:18