Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 13:58
कोलकाता : सरकार ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में पहुंच गए हेलीकॉप्टर में ऐसी कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी जो पाकिस्तान के हाथों में पहुंच सकती थी।
रक्षा राज्यमंत्री एम एम पल्लम राजू ने संवाददाताओं से कहा, हेलीकॉप्टर पर कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी। हेलीकॉप्टर से सेना के 14 कोर के हैलीपेडों के बारे में पाकिस्तान द्वारा जानकारी हासिल करने की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, उसमें नियमित जानकारी थी जो उड़ान मशीन के लिए जरूरी होती है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत के विरोधी गोपनीय जानकारी हासिल करने की लगातार कोशिश में रहते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम सुरक्षा मानक नहीं अपना रहे। हम गोपनीयता बरतने के लिए प्रत्येक प्रक्रिया अपना रहे हैं।
राजू ने कहा, उसी वक्त हम रक्षा तैयारियों को भी बढ़ा रहे हैं और आप निश्चिंत रह सकते हैं कि हम हर समय तैयार हैं। रविवार को लेह से जम्मू-कश्मीर के भीमभाट की नियमित उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर पर सवार पायलट खराब मौसम के कारण दोपहर करीब 1.20 बजे नियंत्रण रेखा के पार चले गए। लेकिन हेलीकॉप्टर के उतरते ही पायलटों और भारतीय सेना के दो अन्य कर्मियों को महसूस हुआ कि वे भारतीय क्षेत्र में नहीं बल्कि पाक अधिकृत उत्तरी क्षेत्र में हैं।
सैन्य सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी जवानों ने उन्हें घेर लिया और पास की इमारत में ले गए। उनसे चार घंटे तक पूछताछ की गई लेकिन अच्छा बर्ताव किया गया। उन्हें बाद में छोड़ा गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 19:29