हेलीकॉप्टर सौदा : जांच के दायरे में ब्रिगेडियर

हेलीकॉप्टर सौदा : जांच के दायरे में ब्रिगेडियर

नई दिल्ली : हेलीकाप्टर के एक सौदे में एक इतालवी कंपनी से कथित तौर पर 50 लाख डॉलर की रिश्वत मांगने वाला एक ब्रिगेडियर जांच के दायरे में है। रक्षा मंत्रालय ने आज वहां की सरकार से ब्योरा मांगा है और दोषियों के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई’ करने का आश्वासन दिया। फिलहाल चेन्नई स्थित ‘आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी’ में नियुक्त ब्रिगेडियर के खिलाफ इटली में जारी एक जांच के दौरान ये आरोप लगाए गए हैं।

इटली में जारी एक जांच में आरोप लगाया गया है कि फिनमेक्कानीका कंपनी 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए भारत के सौदा करने सहित रक्षा सौदों के लिए कथित तौर पर रिश्वत की पेशकश कर रही है। भारत के साथ रक्षा सौदों में दलाल की भूमिका उजागर होने और इटली में कुछ गिरफ्तारियां होने के बाद फिनमेक्कानीका जांच के दायरे में है। यह कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी है।

रक्षा मंत्रालय ने इतालवी सरकार और संबद्ध एजेंसियों से विदेश मंत्रालय के जरिए इस बारे में जानकारी मांगी है। सेना के लिए खरीदे जा रहे 197 हेलीकॉप्टरों की जारी प्रक्रिया में एक ब्रिगेडियर की कथित भूमिका से जुड़े प्रासंगिक नाम और दस्तावेज मुहैया करने का अनुरोध किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘इस जांच में पकड़े जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे।’

कथित तौर पर अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा भेजे गए एक पत्र में अधिकारी के खिलाफ यह आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि ब्रिगेडियर उनके पक्ष में सौदा कराने के लिए 50 लाख डॉलर की मांग कर रहे हैं। वहां इतालवी अभियोजकों ने यह पत्र एक अदालत को सौंपा है।

मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि सरकार से किसी दलाल या व्यक्ति या भारतीय कंपनी के बारे में इस तरह के किसी ब्योरे को (यदि हो तो) मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है। अगस्ता वेस्टलैंड को 12 एडब्ल्यू101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए निविदा मिल चुकी है जबकि 197 हेलीकॉप्टरों के सौदे में उसकी बोली खारिज हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 00:23

comments powered by Disqus