Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 09:30
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली की जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टरों के सौदे में पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी को रिश्वत दी गई थी। यह रिश्वत फिनमेक्केनिका कंपनी को फायदा पहुंचाने की नीयत से दी गई।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 64 पेज की अपनी रिपोर्ट में जांचकर्ताओं ने त्यागी के नाम का खुलासा किया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि 4 हजार करोड़ के इस सौदे में त्यागी को कितनी रकम दी गई।
हालांकि त्यागी ने अपने बयान में कहा है कि मेरा हेलीकॉप्टर खरीद से कोई लेना-देना नहीं है।
गौरतलब है कि इस मामले में फिनमेक्केनिका के सीईओ गिसेप ओर्सी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। खबर का खुलासा होते ही कल भारत के सियासी गलियारों में खलबली मच गई थी।
संदेह है कि वह भारत सरकार को ‘फिनमेकेनिका’ की सहायक कंपनी ‘अगस्तावेस्टलैंड’ द्वारा निर्मित 12 हेलीकॉप्टर बेचे जाने के संबंध में रिश्वत देने के मामले में शामिल थे ।’’ एजेंसी के अनुसार अभियोजकों को संदेह है कि ‘अगस्तावेस्टलैंड’ को सौदा दिलाने के लिए करीब पांच करोड़ यूरो (लगभग 362 करोड़ रुपये) सौदे की करीब 10 प्रतिशत राशि रिश्वत में दी गई ।
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 08:51