हेलीकॉप्टर सौदा मामले में जांच के आदेश - Zee News हिंदी

हेलीकॉप्टर सौदा मामले में जांच के आदेश



नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के वीवीआईपी कम्युनिकेशन स्क्वाड्रन के लिए इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से हैलिकाप्टरों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की नए सिरे से जांच कराने के सरकार ने बुधवार को आदेश जारी किए। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ऐसी किसी भी शिकायत या आरोप के मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी और भ्रष्टाचार के सुबूत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज कहा कि 12 अति विशिष्ट विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों की वह पूरी गंभीरता से जांच कराएंगे

 

संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘ मैंने खबर नहीं देखी है। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं पूरी गंभीरता से इसकी जांच कराउंगा।’ उन्होंने कहा कि पहले जब ऐसी खबरें आई थीं तब उन्होंने रक्षा सचिव से मामले की तुरंत जांच कराने को कहा था। उन्होंने इटली में भारतीय राजदूत को इस संदर्भ में पत्र लिखा और रिपोर्ट प्राप्त की।

 

ताज़ा खबरों के अनुसार इटली उक्त हैलिकाप्टर की निर्माता कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड की ओर से 12 वीवीआईपी हैलिकाप्टरों की खरीद पर स्विटजरलैंड आधारित एक सलाहकार को 350 करोड़ रूपए कमिशन देने के आरोपों की जांच कर रहा है।

 

एंटनी ने कहा, ‘अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो मैं सख्त कदम उठाउंगा और मामले की गंभीरता से जांच होगी।’ इससे पहले मार्च में संसद में इसी मामले से जुड़े सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने बताया था कि रोम स्थित भारतीय मिशन से इस सौदे से संबंधित इटली की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है।

 

उन्होंने बताया कि तब उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि सौदे में कुछ वित्तीय कदाचार की बाते सामने आई हैं लेकिन तब सौदे में भारत से संबंधित किसी मामले की जांच नहीं हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:29

comments powered by Disqus