`हेलीकॉप्टर सौदे पर दबाव में नहीं आएगी सरकार`

`हेलीकॉप्टर सौदे पर दबाव में नहीं आएगी सरकार`

`हेलीकॉप्टर सौदे पर दबाव में नहीं आएगी सरकार`नई दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे पर रक्षा मंत्रालय को निर्णय लेने दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले किसी दबाव में नहीं आएगी।

इस तरह की खबरें आई थीं कि खुर्शीद हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द करने किए जाने का विरोध कर रहे हैं। इस पर स्पष्टीकरण देते हुए विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने कोई विरोध नहीं किया है। मैंने सिर्फ यह कहा है कि उचित यही होगा कि रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में सरकार कोई सामूहिक रूप से इस पर निर्णय ले।

उन्होंने आगे कहा, "रक्षा मंत्राल को कोई निर्णय लेने दें और जाहिर तौर पर हमें (सरकार को) किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। यह एक स्पष्ट और सामान्य प्रक्रिया है, जिसका अनुसरण किया गया है, और यह ध्यान में रखते हुए कि रक्षा मंत्रालय जो उचित समझेगा उसकी सिफारिश करेगा।" (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 14:50

comments powered by Disqus