हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली के आरोप हास्यास्पद: त्यागी

हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली के आरोप हास्यास्पद: त्यागी

हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली के आरोप हास्यास्पद: त्यागीनयी दिल्ली : पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्ते के भाई संजीव त्यागी ने 3,600 करोड़ रूपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली लिये जाने के आरोपों को आज हास्यास्पद करार दिया। संजीव ने कहा कि यह पूरी तरह से झूठ है। उन्होंने सीएनएनआईबीएन को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि हर चीज झूठ के साथ शुरू हुई और यह झूठ के साथ खत्म हो जाएगी।

गौरतलब है कि रक्षा सौदों के सिलसिले में इतालवी जांचकर्ताओं की एक रिपोर्ट में तीन त्यागी बंधुओं जूली, डोकोसा और संजीव पर दलालों से धन लेने का आरोप लगाया गया है। संजीव ने गुइडो हास्के से बिजली क्षेत्र के कुछ सौदों को लेकर एक कंसल्टेंट के रूप में 1996 में मिलने की बात कही जिन्होंने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 11:38

comments powered by Disqus