हेलीकॉप्‍टर डील: सीबीआई को मिले रिकार्डेड फोन के अंश

हेलीकॉप्‍टर डील: सीबीआई को मिले रिकार्डेड फोन के अंश

हेलीकॉप्‍टर डील: सीबीआई को मिले रिकार्डेड फोन के अंशनई दिल्ली : इटली के अधिकारियों ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाले में रिकार्ड किए टेलीफोन बातचीत के अंशों को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है। इस कदम से सीबीआई को मामले में अपनी जांच तेज करने में मदद मिलेगी।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि इटली के मिलान में भारतीय मिशन के अधिकारियों को एक सीडी दी गई है, जिसमें फोन पर हुई बातचीत के कुछ अंश हैं जो इटली की एजेंसियों ने घोटाले की जांच के दौरान टैप किए। सूत्रों के अनुसार ये बातचीत के अंश इतालवी में हैं और एजेंसी यहां अपनी जांच के लिए इनका अनुवाद करा रही है।

सूत्रों के अनुसार फोन बातचीत के अंश से सीबीआई को 362 करोड़ रुपये के रिश्वतखोरी घोटाले की जांच में मदद मिलेगी जिसमें वायुसेना के तत्कालीन प्रमुख एसपी त्यागी भी आरोपी हैं। सूत्रों ने कहा कि ये रिकार्ड सीबीआई जांच के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनमें त्यागी के रिश्तेदारों और अन्य दलालों को सौदा पाने के लिए दी गई कथित रिश्वत के संबंध में बातचीत के अनेक अंश हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि धन के लेन-देन के संबंध में 40,000 से अधिक दस्तावेजों का एक सेट भी सीबीआई को इतालवी अदालत से मिला है। इससे पहले रक्षा मंत्रालय इटली में चल रहे मामले में एक पक्ष बना था। सूत्रों ने कहा कि इटली के अधिकारियों ने फोन बातचीत को टैप किया था। अधिकारियों ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में इनका हवाला दिया था जिनके आधार पर उन्होंने इतालवी कंपनी फिनमेकानिका, उसकी ब्रिटिश इकाई अगस्ता वेस्टलैंड और उनके शीर्ष अधिकारियों की कथित संलिप्तता के बारे में जांच शुरू की थी।

प्रारंभिक जांच करने वाले इटली के अभियोजक ने आरोप लगाया कि फिनमेकानिका के सीईओ ने भारत में अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए दलालों की सेवाएं लीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 19:46

comments powered by Disqus