हैदराबाद: एयरबस ए-380 की इमरजेंसी लैंडिंग - Zee News हिंदी

हैदराबाद: एयरबस ए-380 की इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद: दुनिया के सबसे बड़े विमान एयरबस ए380 को हैदराबाद के पास राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। यह जानकारी एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने दी है।

 

अमीरात के इस विमान में 481 यात्री सवार थे। विमान बैंकाक से दुबई जा रहा था। सूत्रों के मुतबिक 481 यात्रियों के साथ यह विमान रविवार तड़के 3 बजकर 40  मिनट पर सुरिक्षत तरीके से उतरा।

 

पायलट ने शम्शाबाद में स्थित एयरपोर्ट पर विमान के आपात स्थिति में उतरने का कारण तकनीकी गड़बड़ी बताया है। हवाईअड्डा हैदराबाद से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है।

 

विमान ने पहले चेन्नई हवाईअड्डे से सम्पर्क किया, लेकिन रनवे खाली नहीं होने के कारण उसे वहां उतरने की इजाजत नहीं मिली। उसके बाद चालक ने शम्शाबाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सम्पर्क किया और वहां उसे उतरने की अनुमति मिल गई।

 

अक्टूबर 2008 में नागरिक उड्डयन प्रदर्शनी के दौरान यह विमान शहर के पुराने बेगमपेट हवाईअड्डे पर उतरा था। इस विमान में 525 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।

 

विमान में सवार कुल 481 यात्रियों में से 80 को एमिरेट्स की ईके-527 हैदराबाद-दुबई उड़ान से भेजा जाएगा, जबकि कुछ और यात्रियों को दुबई से आ रहे एक और विमान से भेजा जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 12:20

comments powered by Disqus