हैदराबाद के विस्फोट स्थलों का PM ने किया दौरा, पीड़ितों से मिले| Manmohan Singh

हैदराबाद के विस्फोट स्थलों का PM ने किया दौरा, पीड़ितों से मिले

हैदराबाद के विस्फोट स्थलों का PM ने किया दौरा, पीड़ितों से मिलेहैदराबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को हैदराबाद के दिलसुखनगर क्षेत्र का दौरा किया जहां गुरुवार को हुए दो विस्फोटों में 16 लोगों की मौत हो गयी थी और 117 घायल हो गए थे।

प्रधानमंत्री सुबह विशेष विमान से यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

सिंह पहले टिफिन सेंटर इलाका गए जहां पहला बम फटा था। उसके बाद वह दूसरे विस्फोट स्थल पर भी गए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को घटनाक्रम का ब्यौरा दिया।

इसके बाद मनमोहन सिंह अस्पताल गए और विस्फोट में घायल हुए लोगों की खरियत पूछी। प्रधानमंत्री ने विस्फोट स्थलों का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘मैं शहर की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने यहां आया हूं। हमें अमन चैन बनाये रखना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि हैदराबाद के लोग इस जघन्य घटना के बाद उकसावे में नहीं आये।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 13:15

comments powered by Disqus