Last Updated: Friday, February 22, 2013, 16:39

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने आज कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कल सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह के हमले की विशेष चेतावनी हैदराबाद पुलिस से साझा की थी।
कल हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में भीड़भाड़ वाले बाजार में दोहरे बम विस्फोट में 16 लोग मारे गए जबकि 120 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने कल सुबह चार शहरों- हैदराबाद, बेंगलूर, कोयंबटूर और हुबली को आतंकवादियों के संभावित हमलों की चेतावनी दी थी।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात पुलिस बलों को भी चेतावनी दी गयी थी।
अधिकारियों के अनुसार 19 और 20 फरवरी को सभी राज्यों को यह चेतावनी दी गयी थी कि पाकिस्तानी आतंकवादी समूह 26/11 हमलों के दोषी अजमल कसाब और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को दी गयी फांसी का बदला लेने के लिए किसी बड़े शहर में हमला कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने लश्करे तैयबा, जैशे मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के संभावित हमलों को देखते हुए मंगलवार को सभी राज्यों को सलाह देते हुए संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा था।
केंद्रीय एजेंसियों ने बुधवार को एक दूसरी सलाह में कहा था कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन, कसाब और गुरू की फांसी का बदला लेने के लिए आतंकवादी हमले कर सकता है।
गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कल कहा था कि आतंकवादी समूहों के संभावित आतंकी हमलों को लेकर सभी राज्यों को चेतावनी दी गयी थी।
हालांकि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने कहा था कि यह सामान्य चेतावनियां थीं जो केंद्र से अकसर मिलती रहती हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 16:39