हैदराबाद धमाकों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: पीएम

हैदराबाद धमाकों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: पीएम

 हैदराबाद धमाकों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: पीएम नई दिल्ली: हैदराबाद में हुए सिलसिलेवार धमाकों की जोरदार निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार रात कहा कि इस ‘कायरतापूर्ण’ कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा। वहीं, उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष से विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50-50 हजार रुपये देने को मंजूरी दी।

जब विस्फोट हुए उस वक्त केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक चल रही थी। बैठक में घटना के बारे में जानकारी दी गई। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि ‘प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने हैदराबाद विस्फोटों की जोरदार निंदा की है। विस्फोटों में मरने वाले लोगों के प्रति शोक जाहिर करने के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से शांत रहने और शांति बनाए रखने की अपील की। सिंह ने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला है। दोषी को दंडित किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वह राहत अभियानों में आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को हरसंभव सहायता दें।
मनमोहन सिंह ने हैदराबाद में हुए विस्फोट को `कायराना हमला` करार दिया। प्रधानमंत्री के हवाले से उनके कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया है कि यह एक कायराना हमला है, दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पीएमओ ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री ने बम विस्फोटों की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री ने लोगों से धर्य और शांति बनाए रखने की अपील की है।
ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने सभी केंद्रीय एजेंसियों को राहत कार्यो में आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों को सभी संभव सहायता मुहैया कराने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 23:55

comments powered by Disqus