हैदराबाद ब्लास्ट: NIA की कस्टडी में IM के दो गुर्गे

हैदराबाद ब्लास्ट: NIA की कस्टडी में IM के दो गुर्गे

हैदराबाद ब्लास्ट: NIA की कस्टडी में IM के दो गुर्गेनई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने हैदराबाद दोहरे विस्फोट के सिलसिले में और अधिक पूछताछ किये जाने को लेकर इंडियन मुजाहिदीन के दो कथित सदस्यों को चार दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में दे दिया है। इन विस्फोटों में 16 लोग मारे गए थे।

सूत्रों ने बताया कि जिला न्यायाधीश आईएस मेहता ने अपने कक्ष में सुनवाई के दौरान सैयद मकबूल और इमरान खान की हिरासत की मांग करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अर्जी स्वीकार कर ली।
आईएम के एक अन्य सदस्य ओबैद उर रहमान से आमना सामना कराने के लिए इन दोनों की हिरासत की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले के सिलसिले में रहमान 20 मार्च तक एनआईए की हिरासत में है।

अदालत ने कल मकबूल और इमरान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल से अदालत में लाया गया।

सूत्रों ने बताया कि एनआईएन ने अदालत से कहा कि वह इन दोनों का ओबैद उर रहमान से आमना सामना कराना चाहती है क्योंकि इन लोगों ने अलग अलग की गई पूछताछ के दौरान कुछ परस्पर विरोधी बयान दिये थे। इससे पहले इन दोनों को अदालत ने पांच दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में दिया था जिस दौरान इन लोगों को विस्फोटों के सिलसिले में हैदराबाद ले जाया गया था।

वहीं, रहमान को 13 मार्च को एनआईए की हिरासत में सौंपा गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 13:20

comments powered by Disqus