लोकसभा स्पीकर ने दोहरे विस्फोट की निंदा की

हैदराबाद ब्लास्ट की लोकसभा स्पीकर ने निंदा की

नई दिल्ली : हैदराबाद के दिलसुखनगर दोहरे बम विस्फोट कांड को कायराना आतंकी घटना बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है और वह इसकी कडी निंदा करती हैं।

मीरा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह भीषण आतंकवादी कृत्य है जिससे पूरा देश स्तब्ध है और वह इसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करती हैं।

उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन लोगों ने जान गंवायी, उनके परिजनों के प्रति वह संवेदना व्यक्त करती हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना से हम सब दुखी हैं और इस कायराना आतंकी घटना में जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट करते हैं। मीरा ने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हैं और कड़े शब्दों में इस आतंकी घटना की निंदा करती हैं।

गौरतलब है कि हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोट में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। विस्फोट में 110 लोग घायल हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 12:08

comments powered by Disqus