हैदराबाद ब्लास्ट : शिंदे के बयान को BJP ने औपचारिकता बताया| Hyderabad blast

हैदराबाद ब्लास्ट : शिंदे के बयान को BJP ने औपचारिकता बताया

हैदराबाद ब्लास्ट : शिंदे के बयान को BJP ने औपचारिकता बतायानई दिल्ली : आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में गुरुवार को शाम हुए बम विस्फोटों के बाद स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि विस्फोट की साजिश रचने वालों और इसे अंजाम देने वालों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और सरकार सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को कानून के मुताबिक सजा मिले। जबकि शिंदे के बयान को भाजपा ने महज औपचारिक बताया है।

एक के बाद एक विस्फोट की वारदात पर शिंदे ने संसद के दोनों सदनों में अपनी ओर से दिये बयान में कहा कि दोनों विस्फोटों में अब तक 16 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और 117 अन्य घायल हैं। घायलों में से चार की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा कि वारदात हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुई। एक विस्फोट बस स्टाप पर शाम छह बजकर 58 मिनट और दूसरा वहां से डेढ़ सौ मीटर दूर एक कैंटीन में शाम सात बजकर एक मिनट पर हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया।

शिंदे ने बताया कि राज्य सरकार ने तत्काल 25 एंबुलेंस सहित आपात चिकित्सा प्रतिक्रिया दल तैनात किया। राज्य पुलिस और एनआईए की हैदराबाद इकाई (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर साक्ष्य जुटाये। राज्य की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।

उन्होंने कहा कि एनआईए की एक टीम रात नौ बजकर 30 मिनट पर विशेष विमान से दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना की गयी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की विस्फोट बाद की जांच करने वाली टीम भी शामिल थी।

शिन्दे ने कहा कि एनआईए आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच करेगी। ‘आज तड़के मैं गृह सचिव, एनआईए के महानिदेशक के साथ हैदराबाद गया और प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, हैदराबाद के पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। मैं घायलों को देखने अस्पताल भी गया।’

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मृतकों में से हर एक के परिजन को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है जबकि घायलों को पचास पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य सरकार ने मृतकों को छह छह लाख रुपए मुआवजा जबकि घायलों में से प्रत्येक को 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी।

शिन्दे ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ऐसे आतंकी हमलों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।

शिंदे के बयान पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री का बयान केवल औपचारिकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 14:34

comments powered by Disqus