Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 23:17
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीहैदराबाद : दिलसुख नगर विस्फोटों के बारे में हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को कहा कि मामले की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि दिलसुख नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब नहीं थे। उनके पास ब्लास्ट के समय की फुटेज हैं।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर अनुराग शर्मा ने कहा कि विस्फोट के बारे में पुख्ता सुराग मुहैया कराने वाले को 10 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया है और जांच के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
शर्मा ने आगे कहा कि विस्फोटों के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिलसुखनगर में सीसीटीवी कैमरे खराब नहीं थे और ब्लास्ट के समय की फुटेज पुलिस के पास उपलब्ध हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सबूतों की जांच की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने हर एक सुरक्षा अलर्ट को गंभीरता से लिया और शहर में वाहनों की लगातार जांच की जा रही थी। इस बीच, आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदमों की घोषणा की। इसमें महत्वपूर्ण स्थानों पर 3500 सीसीटीवी कैमरे लगाना भी शामिल है।
इधर, संवाददाताओं से बातचीत में गृहमंत्री सबिता इंद्रा ने कहा कि 24 घंटों के दौरान पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं। उन्होंने मामले को हल कर लिए जाने और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाने का विश्वास जताया और कहा कि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी।
गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवादी हमले की जांच के लिए हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस कमिशनरी ने 15 टीमों का गठन किया है जिसमें 5 से 10 अधिकारियों को शामिल किया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) भी मामले की जांच कर रही है, जबकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी राज्य की मदद कर रही हैं।
सबिता इंद्रा ने कहा कि आतंकवादी 1995 से ही हमले का प्रयास करते रहे हैं। उन लोगों ने कम से कम 20 बार कोशिश की है। दुर्भाग्यवश लुंबनी पार्क और इस बार दिलसुख नगर में हुए हमले में ज्यादा लोग हताहत हुए।
गृहमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस कमिशनरियों में अगले छह माह के दौरान 3500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 450 करोड़ रुपये की इस योजना को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा सरकार की भवन नियमावली में भी संशोधन की योजना है जिसके तहत नए भवनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को अनिवार्य किया जाएगा।
First Published: Saturday, February 23, 2013, 17:48