Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 00:21

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि गत 21 फरवरी को दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोट के संदिग्धों में से एक का चेहरा सीसीटीवी में नजर आया है और इस व्यक्ति की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी. दिनेश रेड्डी ने देर शाम पत्रकारों को बताया, ‘साइकिल सवार एक संदिग्ध का चेहरा सीसीटीवी कैमरों में नजर आया है और इस संदिग्ध के पहचान की कोशिश की जा रही है।’
संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर यातायात पर निगरानी रखने वाले कैमरे एवं एक स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
रेड्डी ने कहा कि मामले की जांच कर रही एनआईए संदिग्धों के रेखाचित्र जारी कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी को दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोटों में 17 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 00:21