Last Updated: Monday, March 4, 2013, 21:23

हैदराबाद : शहर के दिलसुखनगर इलाके में 21 फरवरी को हुए दोहरे विस्फोट मामले में कोई सफलता नहीं मिलने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला लिया। इन विस्फोटों में 16 लोग मारे गए थे और 117 घायल हो गए थे।
राज्य की गृहमंत्री पी सविता रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का फैसला लिया गया।
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब तीन दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि मामले की जांच केंद्रीय आतंकवाद निरोधक एजेंसी को दे दी जाये।
विस्फोटों के बाद राज्य पुलिस ने इसकी जांच के लिये ‘विशेष टीमों’ का गठन किया था लेकिन इस मामले में कोई खास प्रगति नहीं हो सकी जबकि यह दावा किया गया था कि उन्हें ‘महत्वपूर्ण सुराग’ मिला है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 21:23