Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 12:48
हैदराबाद : हैदराबाद में 21 फरवरी को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। हमले में घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में मंगलवार रात मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि दो सप्ताह से जिंदगी की जंग लड़ रहे 25 वर्षीय अम्रुता रवि कुमार ने यशोदा अस्पताल में आखिरी सांस ली।
दिलसुखनगर में 21 फरवरी की शाम हुए विस्फोट में करीमनगर जिले के रहने वाले रवि बुरी तरह जख्मी हो गए थे। वह अपने दोस्त जी. तिरुपति के साथ सड़क किनारे खानपान की दुकान पर कुछ खा रहे थे, जब विस्फोट हुआ। तिरुपति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी।
रवि सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी के लिए हैदराबाद आया था। वह दिलसुखनगर में रह रहा था। चिकित्सकों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से रवि को वेंटिलेटर पर रखा गया था। हैदराबाद में हुए दो धमाके में 116 लोग घायल हो गए थे। 15 घायलों का इलाज तीन अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ज्यादातर लोगों को अगले दो दिनों में छुट्टी दे दिए जाने की सम्भावना है। विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 12:48