Last Updated: Friday, February 22, 2013, 08:24
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि हैदराबाद ब्लास्ट अफजल गुरु की फांसी का बदला है जो आंतकियों ने लिया है। सूत्रों के मुताबिक संसद के हमले में गुनहगार अफजल गुरु की फांसी के बाद पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की बैठक हुई थी और उसी बैठक के बाद देश की खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया गया था। कहा जा रहा है कि अफजल की फांसी के बाद पाकिस्तान यूनाइटेड जेहाद कौंसिल ने बदला लेने की बात कही थी।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में हुई इस बैठक में हूजी, लश्कर,जैश,हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन शामिल थे। यह भी कहा जा रहा है कि इस आतंकी हमले की साजिश आतंकियों ने पाकिस्तान में रची थी।
हैदराबाद धमाकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे कहा कि दो दिन पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ब्लास्ट हो सकते हैं। गौरतलब है कि संसद हमले के अपराधी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद ही सीमा पार से आतंकी समूहों ने बदला लेने का ऐलान शुरू कर दिया था। खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर में लश्कर-ए-तोयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों की तरफ से भेजे जा रहे कई संदेश भी रिकॉर्ड किए जिनमें अफजल गुरु की मौत का बदला लेने को कहा गया था।
First Published: Friday, February 22, 2013, 08:24