0001 नंबर 5.25 लाख रुपये में हुई नीलाम

0001 नंबर 5.25 लाख रुपये में हुई नीलाम

मोहाली : चण्डीगढ़ से बाहर अब मोहाली में भी वीआईपी नम्बर के प्रति क्रेज दिखाई देने लगा है। पिछले दिनों यहां 0001 पंजीकरण प्लेट की नीलामी 5,25,000 रुपये में हुई। एक परिवहन कम्पनी के मालिक ने यह पंजीकरण संख्या अपनी मर्सिडीज कार के लिए खरीदी है।

35 वर्षीय रमेश झाज ने अपने पीबी-65-यू-0001 पंजीकरण प्लेट के बारे में कहा कि मैं पहले से ही अपनी कार के लिए 0001 नम्बर चाह रहा था। यदि मैं कार खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च कर सकता हूं, तो वीआईपी नम्बर खरीदने के लिए कुछ लाख रुपये और क्यों नहीं बहा सकता। जब मैं इस वीआईपी नम्बर वाली कार पर बैठ कर शहर में घूमता हूं, तो मुझे गर्व होता है।

झाज परिवार, पहले भी वीआईपी नम्बर के प्रति दीवानगी का प्रदर्शन कर चुका है। झाज ने कहा कि मेरे किसान पिता भी 0001 नम्बर को पसंद करते हैं। उनके वाहन का नम्बर भी 0001 है। मुझे भी इस नम्बर से लगाव हो गया। मेरे मोबाइल फोन का नम्बर भी 0001 से समाप्त होता है। नम्बर प्लेटों की नीलामी में अन्य नम्बरों के प्रति भी दिलचस्पी देखी गई। 0097 नम्बर 1,50,000 रुपय में बिका और 0009 तथा 9999 नम्बर (दोनों में से प्रत्येक) 1,45,000 रुपये में बिका। मोहाली जिला पंजीयन और लाइसेंसिंग प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले एक साल से वीआईपी नम्बर के प्रति क्रेज बढ़ा है।

मोहाली में इससे पहले भी 0001 नम्बर ऊंची कीमत में नीलाम हुआ है। पीबी-65-क्यू श्रंखला के लिए यह 9,50,000 रुपये में, पीबी-65-आर श्रंखला के लिए यह 4,70,000 रुपये में और पीबी-65-एस श्रंखला के लिए यह 4,00,000 रुपये में नीलाम हुआ था। पंजाब का मोहाली शहर राजधानी चण्डीगढ़ से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। चण्डीगढ़ में यह 0001 नम्बर सात लाख से 10 लाख रुपये तक में नीलाम हुआ करता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 14:36

comments powered by Disqus