Last Updated: Friday, December 16, 2011, 05:03
जोधपुर: भंवरी देवी मामले में इस खुलासे के बाद खलबली मच गई है कि उसकी गुमशुदगी के पीछे उसका पति अमरचंद शामिल था। भंवरी के लापता होने के पीछे अब शक की सुई उसके पति पर जा टिकी है।
भंवरी के पति अमरचंद के समर्थन में आंदोलन करने वाले सांसी समाज के नेता चतराराम देशबंधु ने गुरुवार को दावा किया कि अमरचंद ने ही भंवरी का सौदा 10 लाख रुपए में किया था। सौदा आरोपी सोहनलाल से हुआ था और उसने अमरचंद को 31 अगस्त को 50 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे। अमरचंद ने भी भंवरी का सौदा करने की बात बुधवार को सीबीआई के सामने कबूल कर ली।
सीबीआई ने जोधपुर हाईकोर्ट में दाखिल अपनी स्टेटस रिपोर्ट में भंवरी के पति अमरचंद को भी इस मामले में शामिल बताया है। सूत्रों के मुताबिक अमरचंद ने सीबीआई के सामने कबूल किया कि उसने 10 लाख रूपये के लिए भंवरी को गायब कराने की साजिश रची थी। अमरचंद ने बताया कि इस साजिश में उसके साथ सोहनलाल और शहाबुद्दीन भी शामिल थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 13:26