Last Updated: Monday, October 22, 2012, 16:01

गांधीनगर: गुजरात में वर्ष 2002 में भड़के दंगों के बाद ब्रिटेन की ओर से 10 साल तक किये गये राज्य के बहिष्कार को खत्म करते हुए आज ब्रिटिश उच्चायुक्त जेम्स बेवन ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
बेवन एक छोटे शिष्टमंडल के साथ मोदी से मुलाकात के लिए पूर्वाह्न करीब 11 बजे यहां प्रदेश सचिवालय परिसर पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘यह बैठक करीब 50 मिनट तक चली।’ मुलाकात के बाद बेवन राज्यपाल कमला बेनीवाल से मिलने गये।
अभी यह पता नहीं चल सका है कि मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई। ब्रिटेन ने 11 अक्तूबर को घोषणा की थी कि वह 2002 के दंगों के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल तक किये बहिष्कार को समाप्त कर रहा है।
ब्रिटिश सरकार ने भारत में अपने दूत जेम्स बेवन से गुजरात जाकर मोदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने तथा आपसी हित के अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श कर सहयोग के अवसर तलाशने के लिए कहा था।
मुख्यमंत्री मोदी ने इस कदम का स्वागत देर आये दुरुस्त आये कहकर किया था। मोदी ने ब्रिटेन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था, ‘देर आये दुरुस्त आये। मैं गुजरात के साथ रिश्ते मजबूत करने और सक्रिय साझेदारी के लिए ब्रिटेन की सरकार के कदम का स्वागत करता हूं। भगवान महान है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 09:56