Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 08:31
कोलकाता : कोलकाता के एक प्रतिष्ठित हृदय रोग संस्थान में डॉक्टरों के एक दल ने 10 साल के एक बच्चे की दुर्लभ माइक्रोसर्जरी सफलतापूर्वक की। रवींद्रनाथ टैगोर अंतरराष्ट्रीय हृदय रोग विज्ञान संस्थान के सूत्रों ने आज कहा कि पल्मोनरी आर्टरीवीनस फिस्टुला से जूझ रहे बच्चे की पिछले महीने बिना ‘ओपन हार्ट सर्जरी’ के माइक्रोसर्जरी करके संस्थान ने एक नया प्रतिमान रचा है। इस बीमारी में खून फेफड़ों के रास्ते जाने लगता है और पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 08:31