'11 जनवरी तक ढकी जाएं सारी मूर्तियां' - Zee News हिंदी

'11 जनवरी तक ढकी जाएं सारी मूर्तियां'

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश प्रशासन को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर लगीं मायावती और हाथियों की मूर्तियां ढकने के लिए 11 जनवरी की शाम 7 बजे तक का समय दिया गया है। चुनाव आयोग ने रविवार को उत्तर प्रदेश प्रशासन को निर्देश जारी कर मूर्तियां ढकने की समय सीमा बता दी। जिला निर्वाचन अधिकारियों को काम पूरा कर 11 जनवरी की शाम तक आयोग को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को काम पर नजर रखने को भी कहा गया है। मूर्तियों को ढकने पर आने वाला खर्च स्थानीय प्रशासन के खाते से जाएगा। इससे पहले रविवार को कुछ जिलों में चुनाव आयोग के आदेश की प्रति नहीं मिलने की बात कही गई है।

 

रविवार को नोएडा में मूर्तियां ढकने का काम शुरू भी किया गया। लेकिन फिर अधूरा छोड़ दिया गया। काम राजकीय निर्माण निगम ने शुरू किया था, दो तीन मूर्तियां ढकी भी गईं, लेकिन संसाधन कम पड़ गए।

 

विधानसभा चुनावों में यूपी में आचार संहिता लागू है और इस मसले पर शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने मायावती,हाथियों को मूर्तियों को ढकने का फैसला किया है। इसपर बहुजन समाज पार्टी बुरी तरह बिफरी हुआ है और वह आयोग के फैसले की आलोचना कर रही है।

First Published: Monday, January 9, 2012, 11:00

comments powered by Disqus