11वीं योजना में आर्थिक वृद्धि के मामले में बिहार का प्रदर्शन बेहतर

11वीं योजना में आर्थिक वृद्धि के मामले में बिहार का प्रदर्शन बेहतर

नई दिल्ली : बिहार 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) के दौरान आर्थिक वृद्धि के मामले में प्रमुख राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाला प्रदेश रहा है। राज्यों के वित्त के बारे में योजना आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक वृद्धि के मामले में केवल सिक्किम तथा गोवा ही बिहार से आगे रहे। बिहार की तुलना में ये दोनों छोटे राज्य हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बिहार की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वृद्धि दर 21.9 प्रतिशत रही। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा गुजरात जैसे बड़े राज्यों की भी जीएसडीपी 20 प्रतिशत से उपर नहीं रही है।

राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में सिक्किम की जीएसडीपी वृद्धि दर पांच साल की अवधि में 31.6 प्रतिशत रही। इसके बाद गोवा का स्थान रहा जिसकी वृद्धि दर 22.9 प्रतिशत रही।

सर्वाधिक खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में झारखंड, पुडुचेरी, नगालैंड तथा मणिपुर का स्थान रहा जहां झारखंड की जीएसडीपी वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रही। उसके बाद क्रमश: पुडुचेरी, नगालैंड तथा मणिपुर (सभी 11 प्रतिशत से नीचे) का स्थान रहा।

बड़े राज्यों में हरियाणा की जीएसडीपी वृद्धि दर 19.5 प्रतिशत रही। उसके बाद राजस्थान (18 प्रतिशत), केरल (16.9 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (16.6 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (16.7 प्रतिशत) तथा पश्चिम बंगाल (16.4 प्रतिशत) का स्थान रहा।

11वीं योजना के दौरान गुजरात की वृद्धि दर 16 प्रतिशत रही। उसके बाद क्रमश: महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश (दोनों की वृद्धि दर 15.3 प्रतिशत) का स्थान रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 21:05

comments powered by Disqus