12-12-12 को अस्पताल में 12 बच्चों का जन्म

12-12-12 को अस्पताल में 12 बच्चों का जन्म

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): जलपाईगुड़ी के सदर अस्पताल में बुधवार को 12-12-12 को पूरे 12 बच्चों का जन्म हुआ है ।

अस्पताल के अधीक्षक बी. मजूमदार ने कहा कि बुधवार को अस्पताल में 12 बच्चों का जन्म हुआ । सभी का जन्म सामान्य तरीके से हुआ । मजूमदार ने कहा कि सभी बारहों शिशु स्वस्थ हैं ।

बुधवार की तारीख 12-12-12 को कुछ लोग शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ और कुछ लोगों के लिए इसे याद रखना सबसे आसान है ।

12 दिसंबर 2012 यानी 12-12-12 इस सदी की अंतिम तिथि है जिसमें दिन-महीना-साल तीनों एक ही अंक हैं । अगली बार ऐसा मौका 88 वर्ष बाद एक जनवरी 2101 (01-01-01) में आएगा । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 18:51

comments powered by Disqus