12 साल के बच्चेउ ने जुबानी सुनाई कुरान

12 साल के बच्चे ने जुबानी सुनाई कुरान


भोपाल : महाराष्ट्र के अहमदनगर से यहां पर पढ़ाई करने आये एक बारह साल के विद्यार्थी ने कल 12 घंटे में जुबानी पूरी कुरान सुनाकर एक तरह का रिकार्ड बनाया है। यह विद्यार्थी जिसका नाम हाफि़ज मोहम्मद ज़बीहुल्लाह है और वह यहां पर दारुल उलूम ताजुल मसाजिद में पढ़ रहा है। उसने दारुल उलूम के मुखिया पीर सईद साहब, मौलाना एहसान खान नदवी और अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में कुरान को जुबानी सुनाया।

ज़बीहुल्लाह को पूरी कुरान याद करने के लिए करीब आठ महीने का समय लगा और उन्होंने जब कल उसे सुनाया तो इस पवित्र किताब की तरफ एक बार भी नहीं देखा। उन्होंने जुबानी कुरान सुनाना कल सुबह आठ बजे शुरू किया और रात आठ बजे उनका काम खत्म हो गया।

उनको दारुल उलूम और शिक्षकों की ओर से इसके बाद तोहफों से भी नवाजा गया और दारुल उलूम और अखिल भारतीय इस्लामी त्यौहार कमेटी ने उन्हें जीवन में और अच्छे से सफल होने की बधाई दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 14:04

comments powered by Disqus