Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 16:00
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों के बीच अब तक 120 करोड़ रूपये की राहत राशि बांटी जा चुकी है तथा इस संबंध में नब्बे फीसदी से अधिक दावों का निस्तारण किया जा चुका है।
यहां संवाददाता सम्मेलन में बहुगुणा ने बताया कि 29 अगस्त को आपदा से प्रभावित हुए जिलों के जिलाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गयी है जिसमें त्रासदी में तबाह हो गये गांवों के पुनर्वास के लिये भूमि के चयन पर चर्चा की जायेगी।
उन्होंने कहा कि गांवों के पुनर्वास के लिये भारतीय भूगर्भ सवेर्ंक्षण की राय भी ली जायेगी और दोबारा बसने वाले गांवों की पहचान कायम रखने के लिये उनके मूल नाम के आगे ‘नवीन’ शब्द लगा दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये मकान में रहने वाले बाशिंदों के लिये रहने की स्थायी व्यवस्था न होने तक राज्य सरकार की ओर से दिये जाने वाले 2000 रूपये प्रति माह प्रति परिवार के किराये को भी बढ़ाकर 3000 रूपये प्रति माह कर दिया गया है।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि किराया देने की अवधि को भी वर्तमान छह महीने से बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है। इस संबंध में बहुगुणा ने कहा कि करीब 300 गांव आपदा से प्रभावित हुए हैं और मकानों के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से बेघर हो गये परिवारों की सूची जिलाधिकारियों से मंगायी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 16:00