`1200 खनन फाइलों का 900 मिनट में निस्तारण`

`1200 खनन फाइलों का 900 मिनट में निस्तारण`

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज राज्य के खनन मंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों को खनन संबंधी कई फाइलों के संबंध में कानूनी नोटिस भेजे और आरोप लगाया कि इसमें व्यापक भ्रष्टाचार का संदेह उत्पन्न होता है।

विपक्ष के नेता एक बयान में कहा, ‘रिकार्ड 1200 फाइलों का अधिकारियों ने महज 900 मिनट में निस्तारण कर दिया जिसमें करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की बू आती है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम आगामी विधानसभा चुनावों में भारी धन राशि जुटाने के मकसद से की गयी है। विपक्ष के नेता ने शुक्ला, मुख्य सचिव आर परशुराम, खनन सचिव अजय शत्रु को इस मुद्दे पर कानूनी नोटिस भेजा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 23:58

comments powered by Disqus