Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 11:59
मुंबई : 13/7 मुंबई बम धमाके मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे को एक चिमहामेधा लिखकर मामले की जांच का जिम्मा महाराष्ट्र एटीएस से लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मांग की है।
आरोपी के वकील शाहिद नदीम ने पुष्टि करते हुए कहा, आरोपी नदीम शेख ने केंद्रीय गृह मंत्री को जेल से एक चिमहामेधा लिखी है। नदीम ने यह चिमहामेधा 28 अगस्त को गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन के प्रमुख सदस्य यासिन भटकल के कथित बयान के बाद लिखी है जिसमें भटकल ने माना कि 13.7 मामले के सिलसिले में गलत लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
40 विस्फोट के मामलों में वांछित भटकल पर 35 लाख रपए का इनाम था। उसे उसके साथी असादुल्लाह अख्तर के साथ भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था। चिमहामेधा में नदीम ने आरोप लगाया है कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की जांच में कई विसंगतियां हैं और उसका इकबालिया बयान जबरदस्ती लिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 11:54