14 वरिष्ठ नागरिक बने लिव-इन पार्टनर - Zee News हिंदी

14 वरिष्ठ नागरिक बने लिव-इन पार्टनर

अहमदाबाद : अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए रिश्ते तय करने के लिए हुई एक अनोखी बैठक में रविवार सात जोड़ों ने अपने लिए साथी खोज लिया। सातों जोड़े लिव-इन रिलेशन में रहेंगे।

 

पालदी स्थित मेहदी नवाज जंग हॉल में इस अनोखे बैठक के लिए पूरे देश से 300 से ज्यादा पुरूष और 70 महिलाएं आईं थीं। असम से लेकर दिल्ली तक से आए इन प्रतिभागियों की उम्र 50 से 83 वर्ष के बीच थी। ‘बिना मूल्य अमूल्य सेवा  ने इस ‘वरिष्ठ नागरिक लिव-इन रिश्ता सम्मेलन’ का आयोजन किया था।

 

आयोजक नाटु पटेल ने कहा, ‘इस सम्मेलन में आए सात जोड़ों ने साथ रहने का फैसला किया है। यह एक अच्छी शुरूआत है।’ पटेल ने कहा कि इस विचार तब आया जब उच्चतम न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा कि लिव-इन रिश्ते अवैध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में सभी जोड़ों के साथ संपर्क में रहेगी ताकि दोनों में से किसी का शोषण न हो सके। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 20, 2011, 22:28

comments powered by Disqus