Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 19:03
हावेरी (कर्नाटक) : कर्नाटक में अश्लील वीडियो मामले में उस समय नाटकीय मोड़ सामने आया जब इस मामले की जांच के लिए नियुक्त विधानसभा की समिति के एक सदस्य ने दावा किया कि वीडियो को विपक्षी सदस्यों समेत 15 विधायकों ने देखा था। इस मामले में तीन मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
समिति में चार भाजपा सदस्यों में एक नेहरू ओलेकर ने संवाददाताओं से कहा, हमें निश्चित सूचना है कि उस दिन सदन में 15 से अधिक विधायकों ने वीडियो देखा था। इसमें तीनों प्रमुख पार्टियों (भाजपा, जद एस और कांग्रेस) के सदस्य शामिल हैं। ओलेकर ने कहा कि केवल तीन मंत्रियों ने ही वीडियो नहीं देखा था बल्कि तीन प्रमुख पार्टियों के अन्य लोगों ने सदन में वीडियो देखा था जब कार्यवाही चल रही थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 15:32