Last Updated: Monday, January 28, 2013, 20:00

संगम (इलाहाबाद): तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुम्भ मेले के 15वें दिन भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ आस्था की डुबकी लगाई। स्नान और पूजा पाठ से निवृत्त होकर उन्होंने मेला घूमने का आनंद उठाया और भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया।
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम तट पर दूसरे शाही स्नान के अगले दिन सोमवार को ब्रह्ममुहूर्त से ही संगम के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा।
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अखाड़ों के शिविरों में जाकर वहां चल रहे भंडारे में शिरकत करके भोजन किया और बाद में सत्संग और प्रवचन को लुत्फ उठाया। मेला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक आज चूंकि आम स्नान था, इसलिए ज्यादा भीड़ तो नहीं थी, फिर भी करीब चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। घाटों पर साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इससे पहले, रविवार को दूसरे शाही स्नान पर संगम तट पर करीब 55 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी।
14 जनवरी से शुरू हुए 55 दिवसीय महाकुम्भ मेले का समापन 10 मार्च को होगा। अब तक करीब ढाई करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।
महाकुम्भ मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। मेला क्षेत्र की सभी पुलिस चौकियों पर राज्य पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं। सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान मेला क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 20:00