16 जून से फिर शुरू होगी कांग्रेस की ‘परिवर्तन यात्रा’

16 जून से फिर शुरू होगी कांग्रेस की ‘परिवर्तन यात्रा’

नई दिल्ली : माओवादियों के हमले से बेपरवाह कांग्रेस छत्तीसगढ में अपनी परिवर्तन यात्रा को 16 जून को जिरम घाटी के निकट केसलूर गांव से पुन: शुरू करेगी जहां 25 मई को उसके काफिले पर हमला हुआ था ।

छत्तीसगढ के नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस प्रमुख चरणदास महंत ने राज्य पार्टी नेताओं की यहां पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा की । महंत ने कहा कि पहली बैठक एक तरह से नक्सली हमले में मारे गये पार्टी नेताओं को श्रद्धांजलि की तरह होगी । इस हमले में पार्टी के प्रदेश प्रमुख नंद कुमार पटेल सहित 28 लोग मारे गये थे और 36 लोग घायल हुए थे ।

उन्होंने बताया कि राज्य के नेताओं ने राहुल गांधी से जुलाई की शुरूआत में यात्रा की समाप्ति के वक्त मौजूद रहने का अनुरोध किया है । गौरतलब है कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 20:49

comments powered by Disqus