19 जून को विश्वासमत के लिए प्रस्ताव रखेंगे नीतीश

19 जून को विश्वासमत के लिए प्रस्ताव रखेंगे नीतीश

19 जून को विश्वासमत के लिए प्रस्ताव रखेंगे नीतीशपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वह 19 जून को राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखेंगे।

नीतीश ने आज यहां राज्यपाल डी वाई पाटिल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि विश्वास मत के लिए 19 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए।’ मुख्यमंत्री ने 1, अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर जदयू के नेताओं के साथ बैठक के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की।

जदयू के सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया कि राजनीति का नरेंद्र मोदी ब्रांड खतरनाक है क्योंकि समाज का एक वर्ग उन्हें लेकर चिंतित है।

उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी आज शाम 4 बजे यहां भाजपा मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर सकते हैं और पूरे घटनाक्रम पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 21:10

comments powered by Disqus