1965, 1971 के शरणार्थियों को आरक्षण मिले: कांग्रेस

1965, 1971 के शरणार्थियों को आरक्षण मिले: कांग्रेस

जम्मू : जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने 1965 और 1971 के शरणार्थियों के लिए राज्य में नौकरी में आरक्षण और सपंत्ति के अधिकार की मांग की है। कांग्रेस नेता मनजीत सिंह ने कहा, सरकार को उन्हें संपत्ति का अधिकार देना चाहिए क्योंकि वे राज्य के निवासी हैं।

सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को 1965 और 1971 के शरणार्थियों को संपत्ति का अधिकार देना चाहिए। राज्य सरकार ने उन्हें भूमि दी है लेकिन विजयपुर और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के गांवों में उनका इन पर अधिकार नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 08:27

comments powered by Disqus