1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि

1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि

तेजपुर : असम में सेना के गजराज कोर ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के शहीदों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की और सैनिकों की शहादत को याद आया। मेजर जनरल डी के पुरोहित ने कहा कि भारतीय सेना ने गजराज कोर के नेतृत्व में 1971 में आज ही के दिन पूर्वी पाकिस्तान को अलग कराया था जिसके बाद नए देश बांग्लादेश का जन्म हुआ।

मेजर जनरल पुरोहित ने सेवानिवृत्त सैनिकों को फिर से रोजगार देने के अवसर पर जोर दिया। गजराज कोर के अधिकारियों और सैनिकों ने शहीद सैनिकों के याद में बने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 22:31

comments powered by Disqus