`2010 में ही उजागर हुआ लवासा में अनियमितता`

`2010 में ही उजागर हुआ लवासा में अनियमितता`

मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री रमेश कुमार ने आज कहा कि उन्होंने 2010 में एक रिपोर्ट में पुणे के पास लवासा हिल सिटी में कथित अनियमितता को उजागर किया था। उन्होंने कहा कि कृष्णा घाटी विकास निगम ने सरकार और ग्राम पंचायत की काफी भूमि लवासा परियोजना के लिए 3.28 लाख रूपये प्रति वर्ष पर 30 साल के लिए पट्टे पर दी। कुमार ने कहा कि परियोजना को तैयार करने वाली कंपनी ने कथित तौर पर बिना प्रक्रिया का पालन किये हुए ही करीब 100 आदिवासियों की जमीन खरीदी।

यह पूछे जाने पर कि सेवानिवृत्ति के बाद महाराष्ट्र प्रशासिनक न्यायाधिकरण में पदस्थापित नहीं किये जाने के कारण क्या वह पीड़ित महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। इससे पहले उद्योग मंत्री नारायण राणे ने कहा कि उन्होंने कुमार की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की जिन्होंने आदिवासी जमीन के संदर्भ में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 09:41

comments powered by Disqus