2013 में त्रिपुरा की वाम सरकार को उखाड़ फेंकें - Zee News हिंदी

2013 में त्रिपुरा की वाम सरकार को उखाड़ फेंकें




कैलाशहर (त्रिपुरा) : त्रिपुरा की वामपंथी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों और कामकाजी लोगों के विकास के लिए काम नहीं कर रही और इस सरकार को 2013 विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंक दिया जाना चाहिए।

 

राहुल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, वामपंथी दल का घोषणापत्र गरीबों और कामकाजी लोगों के विकास की बात करता है, लेकिन त्रिपुरा की वामपंथी सरकार इस दिशा में काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, इस सरकार को 2013 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंक दिया जाना चाहिए । हम एक नई सरकार लाएंगे, जो प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए काम करेगी ।

 

कांग्रेस के इस युवा नेता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय कोष का एक बड़ा हिस्सा कम्युनिस्टों और भ्रष्ट नौकरशाहों की जेब में जा रहा । उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र की योजनाओं का कोष लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा । राहुल ने इस मौके पर अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य को भी दोहराया कि सरकारी पैसे का 15 फीसदी भाग भी देश में खर्च नहीं हो रहा, इस वक्तव्य के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह आज की भी वास्तविकता है ।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, November 10, 2011, 18:48

comments powered by Disqus