2014 चुनाव में बीजेपी का चेहरा हैं मोदी: लालू -Modi face of BJP in 2014 polls: Lalu

2014 चुनाव में बीजेपी का चेहरा हैं मोदी: लालू

2014 चुनाव में बीजेपी का चेहरा हैं मोदी: लालू नई दिल्ली : राजग पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से धर्मनिरपेक्षता एवं नरेन्द्र मोदी पर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा । लालू ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अब भाजपा का चेहरा हैं क्योंकि लालकृष्ण आडवाणी ने भी आरएसएस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है ।

उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने भी आरएसएस के आदेश के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और अपना इस्तीफा वापस ले लिया । आडवाणी के सामने कोई विकल्प नहीं था । मैंने हमेशा कहा है कि भाजपा केवल मुखौटा है और असली शक्ति आरएसएस के पास है । अब भाजपा के सामने घोषणा करने के लिए क्या बचा है । अगले चुनावों के लिए मोदी उनका चेहरा बन गए हैं ।

लालू ने कहा कि ‘जद यू को अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि आडवाणी ने भी मोदी का कद बढ़ाए जाने को स्वीकार कर लिया है । नीतीश कुमार हमेशा धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं । धर्मनिरपेक्षता का मंत्र जपने वाले जद यू के नेता को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ।

राजद प्रमुख ने जद यू के इस तर्क को भी खारिज कर दिया कि अगर आडवाणी सर्वेसर्वा नहीं हैं तो पार्टी को भाजपा के साथ गठबंधन में रहने में दिक्कत है । उन्होंने कहा कि जहां तक संप्रदायवाद की बात है तो आडवाणी और मोदी में कोई अंतर नहीं है । वीपी. सिंह की सरकार के समय बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू ने अयोध्या यात्रा को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी की विवादास्पद रथ यात्रा के समय 1990 में उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 15:02

comments powered by Disqus