Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 11:39

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे उप्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्टी मामलों के प्रभारी अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2014 में देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी। अमौसी हवाईअड्डे से बाहर निकलने के बाद शाह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में राजग की सरकार ही बनेगी, जिसकी नींव उप्र से ही पड़ेगी।
शाह ने कहा कि मैं पहली बार उप्र आया हूं और ऐसा विश्वास है कि वर्ष 2014 में भाजपा के नेतृत्व में ही राजग की सरकार बनेगी। इससे पूर्व अमित शाह जैसे ही हवाईअड्डे से बाहर निकले वहां मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मोदी और शाह के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गयी। शाह लखनऊ में दो दिनों तक रुकेंगे और अलग-अलग जगहों पर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 11:39