2021 तक पूरी दिल्ली में मेट्रो रेल - Zee News हिंदी

2021 तक पूरी दिल्ली में मेट्रो रेल

दिल्ली : अगले दस साल में पूरी राजधानी में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क होगा और इसका प्रयास होगा कि भाड़े को कम से कम रखा जाए ताकि सभी के लिए नवीन परिवहन प्रणाली को ‘वहनीय’ एवं ‘लोकप्रिय’ बनाया जा सके।

 
दिल्ली मेट्रो के प्रमुख ई श्रीधरन ने कहा कि तीसरे चरण का काम शुरू हो चुका है और इसमें 103 किलोमीटर लंबी लाइन बिछेगी और चौथे चरण में राजधानी के 104 किलोमीटर को कवर किया जाएगा और पांचवें चरण की भी जरूरत पड़ सकती है क्योंकि शहर का विस्तार हो रहा है।

 

उन्होंने कहा कि मेट्रो नवीन परिवहन प्रणाली का एकमात्र सस्ता एवं वहनीय माध्यम है जो देश के घनी आबादी वाले शहरों की भीड़भाड़ को कम करेगा। उन्होंने कहा, ‘मेट्रो को पूरे शहर को कवर करना चाहिए। इसके लिए तीसरा चरण पूरे होने चाहिए और फिर चौथा चरण भी पूरा होना चाहिए। वर्ष 2021 हमारा लक्ष्य है पूरी दिल्ली को जोड़ने के लिए, यानी दस वर्ष और।’

 

यह पूछने पर कि मेट्रो दिल्ली के कितने हिस्से को कवर करेगी तो उन्होंने कहा, ‘हम लगभग पूरे नगर को कवर करेंगे। शहर का विस्तार हो रहा है और जनसंख्या बढ़ रही है।’  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 11, 2011, 20:24

comments powered by Disqus