Last Updated: Monday, August 5, 2013, 13:35
बेंगलूर : ग्राहकों को अनधिकृत डांस मनोरंजन मुहैया कराने के लिए शहर के कुछ होटलों द्वारा इस्तेमाल में लायी जा रहीं करीब 230 महिलाओं को पुलिस ने उनके चंगुल से बाहर निकाला है।
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली सहित देश भर के विभिन्न हिस्सों की रहने वाली इन महिलाओं को गांधीनगर और मजेस्टिक इलाकों में छापेमारी के दौरान सुरक्षित निकाला गया। इस सिलसिले में दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 13:35