30 से बंद रहेगा दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग

30 से बंद रहेगा दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग

मुजफ्फरनगर : ‘कांवड़’ तीर्थयात्रियों को निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित कराने के लिए दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग को 30 जुलाई से पांच अगस्त तक बंद रखा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।

सैनी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टकोण से संवेदनशील स्थानों पर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगो। ‘कांवड़ यात्रा’ के दौरान तीर्थयात्री गंगा से जल लेकर भगवान शिव को चढ़ाने के लिए जाते हैं।

इस बीच, उत्तराखंड सरकार ने राज्य में हाल में आई आपदा के बाद चार धाम यात्रा को बंद कर दिया है जिसके बाद से तीर्थ यात्री जल लाने के लिए ‘गंगोत्री’ नहीं जा सकते। ये तीर्थयात्री हरिद्वार से पवित्र जल ला रहे हैं। ‘कांवड़’ यात्री हर साल हरिद्वार में गंगा स्नान करते हैं और भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए जल लाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 13:59

comments powered by Disqus