300 करोड़ का चूना, लुक आउट नोटिस - Zee News हिंदी

300 करोड़ का चूना, लुक आउट नोटिस

हैदराबाद : पुलिस ने शहर के एक व्यवसायी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जिसने आठ अन्य के साथ कथित तौर पर रियेलटी कम्पनी यूनिवर्सल लिमिटेड को 300 करोड़ रुपए का चूना लगाया।

 

हैदराबाद पुलिस की शाखा केन्द्रीय अपराध स्टेशन (सीसीएस) ने गौरी शंकर गुप्ता के खिलाफ यह नोटिस जारी किया जो दो दिन से फरार है। पुलिस उपायुक्त जे. सत्यनारायण ने बताया कि गुप्ता के खिलाफ धोखाधारी के मामले में दो मामले दर्ज हैं।

 

लुक आउट नोटिस देशभर के हवाईअड्डों को भेज दिया गया है ताकि गुप्ता देश से बाहर नहीं जा सके। इस बीच नौ अभियुक्तों ने एक स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है जिस पर 3 मार्च को सुनवाई होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 10:04

comments powered by Disqus