Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 13:20
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे में स्थित सेण्ट्रल बैंक की शाखा में फर्जी खाता खोलकर 35 लाख रुपए का घोटाला किए जाने के आरोप में प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डीग रोड पर स्थित बैंक शाखा में कार्यरत सैकेण्ड अफसर श्यामवीर सिंह क्लर्क राकेश कुमार और कैशियर किशन चंद्र ने आपस में मिलकर छह माह पूर्व राहुल के नाम से एक फर्जी खाता खोला और फर्जी तरीके से उसके एटीएम के सहारे 35 लाख रुपए निकाल लिए। नया खाता खुलवाने में कोई औपचारिकता पूरी नहीं की गयी।
घोटाले की जानकारी के बाद मण्डल महाप्रबंधक ए के अग्रवाल ने तुरंत ऐहतियाती कार्रवाई करते हुए प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव अग्रवाल को विभागीय जांच सौंपी है। अग्रवाल ने बताया कि विभागीय जांच में पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 13:20